टीवी के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी की शादी को एक महीना हो गया है.
इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए एक्ट्रेस ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में कृष्णा अपने पति संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा ने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, उनके पति ने व्हाइट शर्ट और जीन्स पहनी हुई है.
दोनों के कोजी मोमेंट्स इस वीडियो में साफ दिख रहे हैं. फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
कुछ लोगों का कहना है कि कृष्णा की शादी को एक महीना बीत गया, पर हनीमून मोमेंट्स से ये बाहर ही नहीं आ पा रही हैं.
वहीं, कुछ ने इनकी पति संग बॉन्डिंग की सराहना की है. इनके रोमांटिक पलों की तारीफ की है.
बता दें कि कृष्णा कुछ दिनों पहले ही हनीमून से वापस मुंबई लौटी हैं. एक्ट्रेस मालदीव गई हुई थीं.
यहां से कृष्णा अपने पल- पल के मोमेंट्स को शेयर कर रही थीं. कुछ वीडियोज काफी फनी भी नजर आए थे.