लंबे बाल-चेहरे पर मासूमियत, इतनी बड़ी हो गई 'ये है मोहब्बतें' की रूही, फैन्स हैरान

9 May 2025

Credit: Ruhaanika Dhawan

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रूही का किरदार निभाने वालीं रुहानिका धवन बड़ी हो चुकी हैं. 6 साल चले इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. 

रुहानिका हो गईं इतनी बड़ी

खासकर इशी मां और रूही ने. इशी मां का रोल एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अदा किया था. दोनों मां-बेटी की जोड़ी देख हर कोई इमोशनल होता नजर आता था. 

रूही उर्फ रुहानिका धवन पहले से बड़ी हो गई हैं. लुक में भी वो काफी बदली-बदली नजर आती हैं. फैन्स इनके अंदाज को देख हैरान होते हैं.

हाल ही में रुहानिका ने बताया कि किस तरह लोग उन्हें ये बोलकर ट्रोल करते हैं कि आखिर वो कितनी बड़ी हो गई हैं. रुहानिका ने कहा- लोग मुझे देखकर शॉक हो जाते हैं. 

कहते हैं कि मैं कितनी बड़ी हो गई हूं. अरे मैं बड़ी तो होऊंगी ही न. छोटी ही थोड़ी न रहूंगी. लुक भी बदलेगा मेरा, बॉडी भी बदलेगी. 

रुहानिका की तस्वीरों पर अगर एक नजर डालें तो एक्ट्रेस अब भी लंबे बालों में ही नजर आती हैं. चेहरे पर मायूमियत भी उसी तरह है जो शो के दौरान हुआ करती थी. 

फैन्स, रुहानिका की फोटोज पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब फिर से पर्दे पर दिखाई देंगी.