19 दिन के बेटे की एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, लाडले को देख हुई इमोशनल, बोली- हर दुआ...

29 June 2025

Credit: @shireenmirza

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा मां बनने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं. एक्ट्रेस ने शादी के 4 साल बाद 9 जून को बेटे को जन्म दिया.

शिरीन ने दिखाई बेटे की झलक

शिरीन नन्हे बेटे से जुड़ी हर एक अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग शेयर कर रही हैं. शिरीन ने अब अपने लाडले की झलक फैंस को दिखाई है.

शिरीन और उनके पति हसन सरताज ने अपने नन्हे राजकुमार संग एक खास फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों अपने नन्हे लाडले को थामें दिखाई दिए. कपल के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

शिरीन ने कैप्शन में बेटे के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कहा- हमारे नन्हे हमजा के साथ एक और ब्लेस्ड जुम्मा. हर एक दुआ गहरी लगती है. हर पल और भी कीमती लगता है जब वो हमारे साथ होता है. 

वो हमारे जीवन में जो प्यार, रोशनी और बरकत लेकर आया है, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. 

नन्हे लाडले के लिए शिरीन मिर्जा की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि शिरीन ने कुछ दिन पहले अपने नन्हे राजकुमार का नाम भी रिवील किया था. शिरीन ने बेटे का नाम हमजा सरताज रखा है. 

एक्ट्रेस अक्सर बेटे संग तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया. फैंस उनके बेटे का दीदार करने को बेताब हैं.