37 की उम्र में बनेगी मां, पति ने थामा बेबी बंप तो शरमाई एक्ट्रेस, बोली- तब से अब तक...

31 May 2025

Credit: Instagram

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

प्रेग्नेंसी में भी शिरीन सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. वो अपने वीडियो और फोटोज शेयर करके फैंस को अपडेट देती रहती हैं. 

एक्ट्रेस ने अब पति संग अपने खूबसूरत रिश्ते की जर्नी फैंस संग शेयर की है. शिरीन ने पति संग अपनी कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिन्होंने फैंस का दिन बना दिया है. 

सभी तस्वीरों में से एक फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. फोटो में शिरीन के पति हसन सरताज अपनी पत्नी का बेबी बंप थामे दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

वहीं, प्रिंटेड सूट पहने शिरीन शरमाते हुए दिखाई दे रही हैं. वो ब्लश कर रही हैं. उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी ले रखा है.

एक तस्वीर में दोनों मॉम-डैड लिखा कैप पहने दिखे. किसी तस्वीर में शिरीन और हसन चिल करते दिखाई दिए तो किसी फोटो में दोनों रोमांटिक होते नजर आए. शिरीन और हसन का प्यार भरा बॉन्ड देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. 

तस्वीरों के कैप्शन में शिरीन ने लिखा है- तब से अब तक और हमेशा. शिरीन की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी के साथ तस्वीरों पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

शिरीन मिर्जा ने साल 2021 में हसन सरताज से शादी रचाई थी. शादी के 4 साल बाद 37 साल की शिरीन मां बनने वाली हैं. अपने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए दोनों काफी एक्साइटेड हैं.