5 July 2025
Credit: @shireenmirza
'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने 9 जून 2025 को अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. शादी के 4 साल बाद मां बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं.
शिरीन अपने प्रेग्नेंसी के टाइम से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वो लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को भी अपनी हेल्थ और बेबी से जुड़ी अपडेट दे रही हैं.
शिरीन मिर्जा ने अब अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस रेड एंड व्हाइट सूट में दिखाई दीं. नो मेकअप और ओपन हेयर में शिरीन का पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.
शिरीन ने अपने फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ऐसे भी कई दिन थे जब मैं सजदे में रोई, यह नहीं जानती थी कि कैसे और कब…लेकिन अल्लाह हमेशा मेरी बात सुन रहा था.
हर अनसुनी दुआ, हर आंसू, हर खामोश उम्मीद... वो कभी नहीं भूला... और आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो यही कहती हूं अल्हम्दुलिल्लाह (हर चीज के लिए शुक्रिया).
शिरीन के पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उनके नन्हे बेबी को ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
शिरीन मिर्जा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में हसन सरताज से शादी रचाई थी. शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस ने 37 की उम्र में अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. बेटे संग वो हर पल को एन्जॉय कर रही हैं.