5 Aug 2025
Photo: Instagram @anitahassanandani
'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आ रही हैं. वो लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव की जिंदगी में ढलने की कोशिश कर रही हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
मगर पहले ही एपिसोड में अनीता का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया, वजह गांव का रहन-सहन नहीं, बल्कि बेहद खास है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
दरअसल, 'छोरियां चली गांव' का सेटअप मध्य प्रदेश के एक गांव में किया गया है. शो के पहले दिन होस्ट रणविजय सिंह ने सभी हसीनाओं को उनके घर अलॉट किए, जिसमें वो शो के दौरान रहेंगी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
रणविजय ने बताया कि गांव की एक बुजुर्ग महिला ने उनकी टीम से रिक्वेस्ट की है कि वो अनीता को उनके घर में रहने दें.
Photo: Instagram @anitahassanandani
उसकी वजह ये है कि बुजुर्ग महिला के घर में एक नन्ही बच्ची भी है, जिसकी मां नहीं हैं. इसलिए बुजुर्ग महिला को लगता है कि अनीता के आने से उनके घर में खुशियां लौट आएंगी, क्योंकि अनीता खुद भी एक मां हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
बुजुर्ग महिला को लगता है कि अनीता उनके घर की बच्ची को मां का प्यार दे पाएंगी और एक्ट्रेस को भी अपने बेटे की ज्यादा कमी नहीं खलेगी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
बुजुर्ग महिला की बात सुनकर अनीता इमोशनल हो गईं, वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. अनीता बोलीं- मैं जितना प्यार अपने बेटे को देना चाहती हूं, उतना प्यार मैं यहां के हर एक बच्चे को दूंगी.
Photo: Instagram @anitahassanandani
बता दें कि अनीता अपने 4 साल के बेटे को छोड़कर शो में शामिल हुई हैं. बेटे संग दूर रहना उनके लिए काफी मुश्किल है.
Photo: Instagram @anitahassanandani
शो में एंट्री करने से पहले अनीता ने कहा था- मैं अपने बेटे को मेरे बिना रहने की आदत डाल रही हूं. मैंने बेटे का 2 महीने का पूरा शेड्यूल पहले ही तैयार कर दिया है.
Photo: Instagram @anitahassanandani