बेटे की मां बनने के बाद एक्ट्रेस का Kissing सीन से इनकार, पति को हुई दिक्कत? बोली- रोमांटिक...

12 AUG 2025

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता हसनंदानी टीवी टाउन की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस हैं. अनीता 'नागिन', 'ये है मोहब्बतें' जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस को इंप्रेस किया है. उन्होंने हर रोल को पूरी सच्चाई से निभाया है. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

अब अनीता ने बताया कि वो कैमरा पर किसिंग सीन देने में कंफर्टेबल नहीं हैं. दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में अनीता से पूछा गया कि क्या आपको कभी कुछ ऐसा ऑफर हुआ है, जिसे आपने करने से इनकार कर दिया?

Photo: Instagram @anitahassanandani

इसपर अनीता ने जवाब दिया- मैं कैमरे पर किसिंग सीन देने में कंफर्टेबल नहीं हूं. ये सुनकर कई लोगों को लगेगा कि मेरे हसबैंड को दिक्कत होगी इस चीज से. मगर पहली बार मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मेरे हसबैंड सुपर चिल हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

'आपको यकीन नहीं होगा कि मां बनने के बाद मुझे लव मेकिंग सीन ऑफर हुआ था, उन्होंने बोला था कि वो उसे ग्रेसफुली शूट करेंगे. मगर साथ में किसिंग सीन भी देना होगा.' 

Photo: Instagram @anitahassanandani

'इसपर मेरे पति ने कहा था कि अगर तुम कंफर्टेबल हो तो कर सकती हो. रोहित को उससे कोई दिक्कत नहीं थी.'

Photo: Instagram @anitahassanandani

'लेकिन मेरा कहना था कि मैंने जो इतने सालों से नहीं किया, क्योंकि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, तो मैं अब उसे स्विच नहीं करूंगी.' 

Photo: Instagram @anitahassanandani

'हालांकि, मेरे पति को लवमेकिंग सीन से दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं खुद ही करने में कंफर्टेबल नहीं थी.'  अनीता की बात करें तो वो इन दिनों 'छोरियां चली गांव' में दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani