ग्लैमर वर्ल्ड भूल गांव की जिंदगी जी रही एक्ट्रेस, सताई बेटे की याद, हुई इमोशनल

8 Aug 2025

PHOTO: Instagram @zeetv

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपने नए शो 'छोरियां चली गांव' को लेकर छाई हुई हैं.

क्यों इमोशनल हुईं अनीता?

PHOTO: Instagram @zeetv

इस शो में 60 दिनों के लिए एक्ट्रेस को मध्य प्रदेश के गांव में रहना है और शो के दौरान मिलने वाले टास्क को पूरा करना है.

PHOTO: Instagram @zeetv

शो शुरू हुए 4 दिन ही बीते हैं कि एक्ट्रेस का गांव में हाल बेहाल हो गया. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो इमोशनल होती दिख रही हैं.

PHOTO: Instagram @zeetv

अनीता गोद में एक बच्चा लिए हुए हैं. वो उसके पापा से कहती हैं कि मैं पूछ सकती हूं कि बेबी की मां को क्या हुआ था?

PHOTO: Instagram @zeetv

जवाब में वो बताते हैं कि जो मोटर होती है. वहां पर करंट फैल गया था, तो वो उसकी चपेट में आ गई थीं, तो उन्हें डेड घोषित कर दिया था.

PHOTO: Instagram @zeetv

बिना मां के बच्चों को देखकर अनीता इमोशनल हो जाती हैं, उनकी आंखों से छलके आंसू अपने बेटे के लिए उनका प्यार बयां करने लगे.

PHOTO: Instagram @zeetv

शो के प्रोमो ने ना सिर्फ अनीता, बल्कि दर्शकों को भी भावुक कर दिया है. शो शुरू होते ही दर्शकों का दिल जीतने लगा है.

PHOTO: Instagram @zeetv