शादी के 4 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, 16 दिन बाद नन्हे राजकुमार का घर में किया ग्रैंड वेलकम, बोली- दुआएं...

25 June 2025

Credit: Instagram

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. शिरीन ने 9 जून को बेटे को जन्म दिया है. 

खुशी से झूमी एक्ट्रेस

शादी के 4 साल बाद मां बनने पर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो हर एक पल को सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग शेयर कर रही हैं. 

शिरीन और उनके पति हसन सरताज अब जन्म के 16 दिन बाद अपने नन्हे राजकुमार को अस्पातल से घर लेकर आ चुके हैं. 

एक्ट्रेस ने नए पोस्ट में अपने नन्हे बेटे को अस्पताल से घर ले जाते हुए स्पेशल मोमेंट्स की झलक दिखाई. शिरीन मिर्जा लाडले को घर ले जाते हुए काफी खुश नजर आईं. 

कपल ने घर में अपने बेबी का ग्रैंड वेलकम किया. हसन सरताज अपने बेटे को लाड करते दिखे. बेटे को निहारते हुए वो इमोशनल होते हुए दिखाई दिए. 

स्पेशल पोस्ट के साथ शिरीन ने कैप्शन में लिखा- पहली बार अपने बेबी को घर ला रहे हैं. यह बहुत अद्भुत, सुंदर एहसास है. सभी प्रार्थनाओं, इमोशन्स और ग्रैटिट्यूड के बाद हम आखिरकार एक साथ घर जा रहे हैं. 

हमारा नन्हा राजकुमार हेल्दी, खुश और हमारी बांहों में सुरक्षित है. हम इसी की कामना कर सकते थे. घर पहले कभी इतना ज्यादा कंप्लीट नहीं लगा था.

शिरीन ने हाल ही में बेटे का नाम भी रिवील किया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बेटे की झलक दिखाते हुए कहा था कि उन्होंने अपने लाडले का नाम हमजा सरताज रखा है. फैंस एक्ट्रेस के नन्हे राजकुमार को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.