शादी के 4 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, खेतों में कराया मैटरनिटी शूट, पति ने बेबी बंप पर किया Kiss

29 Apr 2025

Credit: Instagram

'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और इस न्यू जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. 

मां बनने वाली है एक्ट्रेस

शिरीन मिर्जा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अब उन्होंने अपने मैटरनिटी शूट की नई तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. 

Credit: Credit name

खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने खेतों में अपना मैटरनिटी शूट कराया. एक फोटो में एक्ट्रेस के पति उनके बेबी बंप को Kiss करते हुए नजर आए. 

Credit: Credit name

एक फोटो में एक्ट्रेस बेबी के कपड़े पकड़े नजर आईं, जबकि उनके पति उनके बेबी बंप को पकड़े दिखाई दिए. 

Credit: Credit name

तस्वीरों में प्रेग्नेंट शिरीन पति संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. एक्ट्रेस के पति भी उनपर प्यार लुटाते नजर आए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हमारी लव स्टोरी 2 फीट आगे बढ़ रही है. शिरीन की पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें आने वाले नन्हे मेहमान के लिए एडवांस में बधाई दे रहे हैं. 

Credit: Credit name

बता दें कि शिरीन ने हसन सरताज से 23 अक्टूबर 2021 को निकाह किया था. शादी के 4 साल बाद कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है. दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं. 

Credit: Credit name