16 June 2025
Credit: Instagram
'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने हाल ही में मां बनने की गुडन्यूज दी थी. वो शादी के 4 साल बाद मां बनीं.
अब शिरीन ने इंस्टा पोस्ट के जरिए बेटे का नाम रिवील किया है. कपल ने लाडले का नाम हमजा सरताज रखा है.
शिरीन ने पति संग जॉइंट पोस्ट में कैप्शन लिखा- वो नाम जिसमें हमारा प्यार, उम्मीदें और हमारा हमेशा का साथ है. हमजा तुम्हारा दुनिया में स्वागत है.
एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने बेटे हमजा के नन्हे पैरों को दिखाया है. ये तस्वीर बेहद क्यूट है.
फैंस को कपल के बेटे का नाम पसंद आया है. यूजर्स ने शिरीन और हसन को बेटे का वेलकम करने पर ढेरों बधाई दी है.
शिरीन 37 साल की उम्र में मां बनी हैं. 2021 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड हसन संग शादी की थी. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लगती है.
शिरीन की प्रेग्नेंसी लाइमलाइट में रही थी. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराए थे.
अभी तक कपल ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. उनका बेटा 9 जून 2025 को पैदा हुआ था.