12 March 2023 PC: Instagram

शादी से पहले पूल पार्टी, फिर लगाई पिया के नाम की मेहंदी, दूल्हे संग नाची 30 साल की एक्ट्रेस

मेहंदी फंक्शन में एक्ट्रेस का डांस

यह है मोहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कृष्णा 13 मार्च को बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ सात फेरे लेंगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कृष्णा मुखर्जी के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है. बीती रात एक्ट्रेस का मेहंदी का फंक्शन हुआ. 

मेहंदी सेरेमनी से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ग्रीन कलर के लहंगा चोली में कृष्णा पिया के नाम की मेहंदी रचाती दिखाई दे रही हैं. 

कृष्णा मुखर्जी ने मेहंदी के फंक्शन में अपने होने वाले हसबैंड संग जमकर डांस भी किया. 

दुल्हन-दूल्हा ने अपने डांस से मेहंदी फंक्शन की रौनक बढ़ा दी. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

कृष्णा मुखर्जी की शादी में टीवी के कई सितारे शामिल हो रहे हैं. अली गोनी, जैस्मिन भसीन, शिरीन मिर्जा, अनीता हसनंदानी सभी फंक्शन के फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. 

मेहंदी के फंक्शन से पहले कृष्णा मुखर्जी ने अपने होने वाले पति संग पूल में क्लालिटी टाइम एन्जॉय किया. 

ब्लैक मोनोकनी में कृष्णा सिजलिंग लुक में दिखाई दीं. पूल पार्टी के बाद मेहंदी फंक्शन में कृष्णा ने धमाल मचाया. 

कृष्णा मुखर्जी का आज दोपहर हल्दी का फंक्शन है और शाम में संगीत होगा. शादी के लिए एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाई.