एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी. चिराग बाटलीवाला के साथ कृष्णा ने मार्च 2023 में धूमधाम से शादी रचाई.
शादी के बाद कृष्णा ने Seychelles की खूबसूरत लोकेशन के बीच अपना हनीमून एन्जॉय किया.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने अब अपने हनीमून से एक रोमांटिक वीडियो फैंस संग शेयर किया है, जिसे देखकर किसी भी सांसें तेज हो सकती हैं.
वीडियो में कृष्णा अलग-अलग जगहों पर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपने पति को लिपलॉक करती हुई भी देखी जा सकती हैं.
एक जगह कृष्णा मोनोकनी पहने पति संग बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं. एक्ट्रेस अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
Pic Credit: Getty Imagesहनीमून पर पति संग कृष्णा का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को इंप्रेस कर रही है.
लेकिन कई लोगों का कृष्णा मुखर्जी का वीडियो देखकर सिर चकराने लगा है. दरअसल, वीडियो 360 डिग्री डायरेक्शन में शूट किया गया है.
वीडियो के चारों तरफ घूमते रहने की वजह से देखने वालों का सिर चकराने लगा है. एक यूजर ने लिखा-मुझे चक्कर आने लगे.
दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा सिर घूम गया. अन्य यूजर ने लिखा- चक्कर आकर मैं गिर गई.
वैसे कृष्णा मुखर्जी के इस हनीमून वीडियो के बारे में आपका क्या ख्याल है?