टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कृष्णा के वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों पर चल रहे हैं.
30 साल की एक्ट्रेस की मेहंदी के बाद हल्दी और संगीत का फंक्शन हुआ. हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
हल्दी के फंक्शन में कृष्णा ने व्हाइट कलर का लहंगा-चोली पहना था, जिसके साथ येलो कलर के दुपट्टे को टीम अप किया.
फ्लोरल व्हाइट ज्वैलरी और लाइट मेकअप में कृष्णा मुखर्जी स्टनिंग लग रही हैं. उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो देखने लायक है.
कृष्णा हल्दी सेरेमनी में अपने दूल्हे संग रोमांटिक होती दिखीं. कैमरा के सामने कृष्णा और चिराग ने एक दूसरे को प्यार से लिपलॉक किया.
हल्दी के बाद शाम को कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला के संगीत का फंक्शन हुआ.
संगीत में कृष्णा मुखर्जी ने अपने दूल्हे संग जमकर डांस किया. दोनों ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से संगीत की रौनक बढ़ा दी.
कृष्णा मुखर्जी की शादी में टीवी के कई सितारे शामिल हो रहे हैं. अली गोनी, जैस्मिन भसीन, शिरीन मिर्जा, अनीता हसनंदानी सभी फंक्शन के फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
कृष्णा मुखर्जी के शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियोज किसी का भी दिन बना सकते हैं. कपल को शादी की ढेर सारी बधाई.