शादी के 4 साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बेटे को पहली बार गोद में लेकर रोया पति, देखकर हुईं इमोशनल

27 July 2025

Photo: Instagram @shireenmirza

'ये है मोहब्बतें' सीरियस फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा अब एक बेटे की मां बन चुकी हैं. वो इस नए रोल में आकर काफी खुश हैं.

शिरीन मिर्जा का न्यूबॉर्न बेबी

Photo Instagram @shireenmirza

शिरीन और उनके पति हसन शादी के चार सालों के बाद पेरेंट्स बने हैं. दोनों इस समय अपने न्यूबॉर्न बेबी को संभालने में बिजी हैं. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Photo Instagram @shireenmirza

वो अपने बेटे हमजा से जुड़ीं हर छोटी अपडेट्स शेयर किया करती हैं. अब शिरीन ने अपने बच्चे के जन्म के बाद का व्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है जिसमें उनके पति पहली बार अपने बच्चे को गोद में उठा रहे हैं.

Photo Instagram @shireenmirza

शिरीन ने बच्चे की डिलीवरी के वक्त का व्लॉग डाला है जिसमें उनका पूरा परिवार बच्चे के आने की खुशी में चहकता दिख रहा है. एक्ट्रेस के पिता ने अपने नाती के कान में पहली अजान भी पढ़ी है.

Photo: Youtube/ Shireen Mirza

मगर वीडियो में फैंस के दिल को जिस पल ने छुआ, वो था जब शिरीन के पति हसन पहली बार अपने बेटे को गोद में उठाते हैं. उनकी आंखों से आंसू निकलते नजर आए. उन्हें अपने बच्चे के जन्म की बेहद खुशी महसूस हुई.

Photo: Youtube/ Shireen Mirza

शिरीन भी अपने पति को रोता देखकर इमोशनल हुईं. वीडियो में पूरा परिवार भी नन्ही सी जान को देखकर रोता दिखा. फैंस शिरीन के पति को इमोशनल होता देख खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने एक्ट्रेस के बच्चे के लिए ढेर सारा प्यार भेजा.

Photo: Youtube/ Shireen Mirza

शिरीन मिर्जा और हसन सरताज के बेटे हमजा सरताज का जन्म 9 जून को हुआ था. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के दौरान कराए फोटोशूट के लिए हर तरफ काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं.

Photo Instagram @shireenmirza