26 Apr 2025
Credit: Shireen Mirza
साल 2025 टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के लिए स्पेशल होने वाला है. वो ऐसे कि एक्ट्रेस इस साल नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने वाली हैं.
हाल ही में शिरीन ने पति हसन सरताज संग एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ही प्रेग्नेंसी अनाउंस करते नजर आ रहे हैं.
शिरीन ने 'ये है मोहब्बतें' और 'ढाई किलो प्रेम' में काम कर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है. हालांकि, शादी के बाद से स्क्रीन से गायब हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शिरीन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- हमारी दुआओं को अल्लाह ने सुना है.
"उन्होंने परफेक्ट टाइमिंग के साथ हमें खुशियां दी हैं. एक छोटा सा सोल, जो आधे मेरे और आधे हसन से बना है, जल्द ही इस दुनिया में आने वाला है."
"हम दोनों ही प्रार्थना कर रहे हैं और नन्हे मेहमान का जल्द ही इस दुनिया में आने का इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं. हमारी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है."
"हम पेरेंट्स बनने वाले हैं. अल्लाह से दुआ करते हैं कि वो हम पर प्यार बरसाएं और हमारे नन्हे मेहमान को प्रोटेक्ट करें. बेबी को गोद में लेने के लिए हम दोनों ही तरस रहे हैं."