'मोटा-पतला, सांवला-गोरा', बॉडी शेमिंग पर एक्ट्रेस का हेटर्स को जवाब, बोलीं- जहर उगलने से पहले...
हेटर्स को एक्ट्रेस ने दिया जवाब
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
शादी से पहले कृष्णा ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग संग थाईलैंड में बैचलरेट पार्टी एन्जॉय की.
बैचलरेट पार्टी से कृष्णा मुखर्जी ने अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट का पारा हाई किया.
एक्ट्रेस का सेंशुअस अंदाज उनके फैंस को तो काफी पसंद आया, लेकिन कई लोगों ने कृष्णा को जमकर ट्रोल किया, तो कुछ ने उन्हें बॉडीशेम किया.
कृष्णा मुखर्जी ने अब अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करके हेटर्स को जवाब दिया है.
Video Credit: Instant Bollywood
कृष्णा ऑरेंज कलर की बिकिनी में बीच पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं. उनका लुक किलर है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- छोटा या लंबा, मोटा या पतला...सांवला या गोरा. स्किन दिखे या ढकी रहे. समाज ने हमेशा महिलाओं के किरदार पर उंगली उठाई है. उन्हें जज किया है.
Video Credit: Instant Bollywood
'अब हमें ये सीख जाना चाहिए कि महिलाओं की बॉडी कोई सेक्सुअल ऑब्जेक्ट नहीं है. हर किसी की पर्सनल चॉइस की इज्जत करें. '
Video Credit: Instant Bollywood
'बचपन से ही हम दोनों बहनों की तुलना की जा रही है. लोग कहते हैं- मैं गोरी हूं, मेरी बहन क्यों नहीं है. '
Video Credit: Instant Bollywood
'मेरी बहन लंबी है तो मैं छोटे कद की क्यों हूं. बचपन में हमारी एनर्जी को बेहतर चीजों में इन्वॉल्व करने के बजाए हमें एक दूसरे से खुद की तुलना करने पर फोर्स किया गया. '
Video Credit: Instant Bollywood
हेटर्स को जवाब देते हुए कृष्णा मुखर्जी ने कहा- मुझे पता है कि सोशल मीडिया बोलने की आजादी देता है. लेकिन जहर उगलने से पहले थोड़ी काइंडनेस दिखाएं.