नहीं मिल रहा पसंदीदा काम, करना चाहती है टीवी पर वापसी, एक्ट्रेस बोली- मुझे समझ...

20 April 2024

फोटो- दिव्यांका त्रिपाठी

शो 'विद्या' से टीवी की दुनिया में कदम रखने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें उनकी पसंद के किरदार ऑफर नहीं हो रहे हैं.

एक्ट्रेस ने कही ये बात

हाल ही में PTI को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा- मेरे लिए किरदार मायने रखता है. वो मजेदार हो, तभी उसे करने में मजा आता है. मुझे टीवी पर रोल्स तो मिल रहे हैं, लेकिन किसी में भी किरदार को ठीक तरह से नहीं लिखा हुआ है. 

"टीवी ने मुझे एक्टिंग की दुनिया में जन्म दिया है. उसी ने मुझे सबकुछ सिखाया भी है. टीवी से अच्छा आपके लिए कोई एक्टिंग स्कूल नहीं हो सकता है."

"'ये है मोहब्बतें' में मेरा किरदार आसान था. मेकर्स के पास क्लैरिटी थी और शो की टीआरपी अच्छी जा रही थी. मुझे आज के समय में ऐसा कोई क्लियर किरदार नहीं ऑफर हो रहा."

"मैं टीवी में वापसी करना चाहती हूं. मैं नए किरदार की खोज कर रही हूं. कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो मैंने आज से पहले न किया हो."

"मैं Adrishyam – The Invisible Heroes में नजर आने वाली हूं. जब मुझे ये वेब सीरीज ऑफर हुई तो मैं काफी एक्साइटेड थी."

"मेरी सर्जरी हुई. मेरे पास 2 महीने का समय था, पूरी तरह रिकवर होने के लिए. जल्द ही मैं इसकी शूटिंग पूरी करूंगी. पर देखा जाए तो टीवी के लिए मुझे इस तरह के किरदार के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया."

"टीवी पर महिलाओं के लिए कोई स्ट्रॉन्ग किरदार नहीं लिखा जा रहा है. पर हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर्स कई किरदार सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए लिख रहे हैं तो ये एक चीज अच्छी है."