एक्टर को खुद की पॉपुलैरिटी पर हुआ घमंड, काम मिलना हुआ बंद, छलका दर्द

19 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री में करण पटेल ने बहुत काम किया. पॉपुलर भी हुए, पर सिर्फ एक सीरियल से. 'ये है मौहब्बतें' में रमन भल्ला का इनका किरदार खूब सुर्खियों में रहा था.

करण का छलका दर्द

अपने डैशिंग लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी और शानदार एक्टिंग के चलते करण ने दर्शकों के बीच घर-घर में अपनी पहचान भी बनाई. इनकी दिव्यांका त्रिपाठी संग सिजलिंग केमिस्ट्री खूब पसंद की गई.

पर इसके बाद करण धीरे-धीरे टीवी से गायब होते ही नजर आए. अब एक्टर जल्द ही फिल्म 'झंड प्रकाश' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने एक्टिंग करियर और डेब्यू को लेकर बात की.

करण ने कहा कि मुझे एक समय में लगने लगा था कि मैं बहुत बड़ा एक्टर बन गया हूं. ऐसे में मैं काफी नखरे दिखाने लगा.

"पर इंडस्ट्री में रहकर यह बात समझ आ गई कि अगर गलती करूंगा तो आसानी से मेरा पीछा कोई नहीं छोड़ेगा. क्योंकि यहां बहुत कॉम्पिटिशन है."

"एक पोजीशन को पाने के लिए बहुत सारे लोग यहां मौजूद हैं. आपकी एक गलती उस पोजीशन तक पहुंचने खराब साबित हो सकती है."

"अब मुझे एक और मौका मिला है खुद को संभालने का और दर्शकों के बीच वही पहचान दोबारा बनाने का जो मैंने 'ये है मौहब्बतें' से बनाई थी."

"एक गलती से मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब मैं इसे दोहराना नहीं चाहता हूं. खुद को डाउन नहीं करना चाहता."

"मैं अब सच्चाई के रास्ते चलकर जीवन जीना चाहता हूं. कोई भी काम मेरे लिए छोटा या बड़ा नहीं. बस अच्छा काम करता रहूं, यही ख्वाहिश है."