'मैं बाथरूम में रोती थी' एक्सीडेंट में बिगड़ा एक्ट्रेस का चेहरा, करानी पड़ी नाक की सर्जरी 

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कई बार एक्टर्स अपना लुक बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लेते हैं. पर शायद ही कभी किसी ने इस पर खुल कर बात की है. वहीं अब 'ये है चाहतें' फेम सुमति सिंह ने सर्जरी पर बोलने का फैसला किया. 

एक्ट्रेस ने नोज सर्जरी पर की बात

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुमति ने नोज सर्जर पर बात करते हुए दो साल पहले का किस्सा सुनाया. वो बताती हैं- ये 2021 की है. मैं 'अम्मा के बाबू की बेबी' शो कर रही थी. 

'शूट खत्म हो चुका था. मैं अपनी दोस्त और को-एक्ट्रेस के साथ रात में वॉक करने के लिए निकली थी. घर के पास सड़क पर कुछ काम चल रहा था. वहां कंक्रीट पड़ी हुई थी.' 

'कंक्रीट में मेरा पैर फंसा और मैं मुंह के बल धड़ाम से गिर गई. मेरी नाक का लेफ्ट हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका था. मेरी दोस्त जल्दी-जल्दी में हॉस्पिटल लेकर भागी.' 

'इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि नाक पूरी तरह से टूट चुकी है. उनका का कहना था कि बिना सर्जरी के मेरी नाक ठीक नहीं होगी. काफी बातचीत के बाद सर्जरी ही एकमात्र ऑप्शन नजर आया.'

एक्ट्रेस कहती हैं- दो बार सर्जरी कराने के बाद मेरी नाक लगभग पहले जैसे हो पाई है. उस बुरे वक्त को याद करते हुए उन्होंने ये भी कहा, 'वो पल काफी डरावना था.' 

'मैं रोज सुबह उठकर जब बाथरूम जाती और आईने में अपना चेहरा देखती, तो 10-15 मिनट तक रोती थी. सर्जरी के बाद मेरा चेहरा पूरा सूजा हुआ था. ठीक से कुछ भी खा-पी नहीं पाती थी.'  

वहीं सर्जरी के बाद उन्हें नोज की एक्सट्रा केयर करनी पड़ी.  'ये है चाहतें' के सेट पर वो अपना मेकअप खुद करती थीं. होटल में आईस लेकर जाती थी. कम से कम एक हफ्ते तक उन्होंने ये चीज फॉलो की.  

एक्ट्रेस कहती हैं कि जिस वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ. वो टीवी का चेहरा थीं. शो रोज ऑन एयर होता था. इस एक्सीडेंट ने उन्हें मेंटली और फिजिकली काफी दर्द दिया है. 

सुमित 'ये है चाहतें' के अलावा 'किस्मत की लकीरों से', 'अम्मा के बाबू की बेबी', 'तेरा मेरा साथ रहे' और 'रूप- मर्द का नया स्वरूप' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं.