20 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और इंडिया टुडे आर्काइव 

जब पामेला को देखकर बोले यश चोपड़ा- घंंटी नहीं बजी, ऐसे पक्का हुआ रिश्ता

यश और पामेला की लव स्टोरी

बॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में से एक रहे यश चोपड़ा की पत्नी पामेला का निधन हो गया है. वो 74 साल की थीं. पामेला के जाने के बाद बॉलीवुड शोक में डूब गया है.

बताया जाता है कि यश की फिल्मों की हीरोइनों के पीछे उनकी प्रेरणा पामेला ही हुआ करती थीं. दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. ये आपके दिल को छू जाएगी.

यश और पामेला की अरेंज मैरिज हुई थी. लेकिन जब दोनों रिश्ते के लिए पहली बार मिले तो एक दूसरे को खास पसंद नहीं आए थे. हालांकि आमने-सामने मिलने से पहले वो एक दूसरे को कहीं और देख चुके थे.

रेडिफ के साथ इंटरव्यू में पामेला चोपड़ा ने बताया था कि उन्होंने पहली बार यश को दिल्ली के एक क्रिकेट मैच में देखा गया. वो वहां अपने कजिन के साथ गई थीं. इस मैच में यश ने एक बार पलटकर उन्हें देखा था. फिर पूरे मैच में वो यही करते रहे.

पामेला की कजिन सुंदर थीं. तो उन्हें लग रहा था कि मैच के दौरान पलट-पलटकर यश कजिन को देख रहे हैं. इस मैच के दौरान दोनों ने ना तो एक दूसरे से कोई बात की और ना ही मुलाकात.

पामेला और यश इसके बाद डायरेक्टर की भतीजी के संगीत में मिले थे. यहां पामेला ने पंजाबी गाने गाए और यश ने उन्हें सुनकर उनकी तारीफ की थी. बस इतनी-सी ही बात दोनों ने पहली बार में की.

दोनों की शादी करवाने में बड़ा हाथ उनके फैमिली फ्रेंड रमेश शर्मा की मां का था. उन्होंने पामेला के रिश्ते की बात यश की भाभी, बी आर चोपड़ा की पत्नी से की थी. फिर दिल्ली में यश और पामेला की मुलाकात हुई.

पामेला के मुताबिक यश से पहली बार आमने-सामने मिलना इतना अच्छा नहीं रहा था. जब परिवार ने उन्हें बात करने के लिए अकेला छोड़ा तब पूरा समय यश चुप रहे. पामेला ने मुलाकात के बाद अपने परिवार से कहा कि उन्हें यश अच्छे नहीं लगे. यश ने अपने परिवार से कहा- घंटी नहीं बजी.

दिल्ली से वापस मुंबई जाने की फ्लाइट यश चोपड़ा से मिस हो गई थी. ऐसे में पामेला की एक और मीटिंग उनके साथ फिक्स हुई. इस बार मुलाकात अच्छी रही और उन्हें यश का अलग रूप देखने को मिला.

यश, रमेश के घर पर लुंगी और कुर्ता पहने बैठे थे और उनकी बहन के साथ ढोलकी पर चम्मच बजाते हुए गा रहे थे. पामेला और वो दोनों रिलैक्स थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उनका रिश्ता पक्का नहीं होगा. लेकिन उसी दिन दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और यश ने अपने परिवार से कहा- घंटी बज गई.

दोनों की शादी 1970 में हुई थी. इसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. दोनों के दो बेटे हुए आदित्य और उदय. यश की फिल्मों में पामेला का भी योगदान रहा. फिल्म 'दिल तो पागल है' के ओपनिंग सीन में दोनों साथ नजर भी आए.

साल 2012 में यश चोपड़ा का निधन हुआ था. उनके जाने के बाद पामेला की जिंदगी बदल गई. अब पामेला ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. उम्मीद है अब वो और यश दोबारा एक हो गए होंगे.