15 June 2025
Credit: @yamigautam
यामी गौतम बॉलीवुड का एक जाना माना नाम हैं. देशभर में उनके करोड़ों फैंस हैं. उनकी अदाकारी को काफी लोग पसंद करते हैं.
Credit: @yamigautam
यामी गौतम ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने अपनी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीता है. जिमसें उनकी फिल्म बदलापुर भी शामिल है.
हाल ही में यामी ने साल 2015 की थ्रिलर फिल्म बदलापुर में अपनी भूमिका को लेकर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह टाइपकास्ट होने से डरती थी.
galatta plus को दिए अपने इंटरव्यू में यामी गौतम ने कहा- मैं बहुत डरी हुई थी, मैं उस फिल्म को करने को लेकर बहुत घबराई हुई थी.
यामी ने कहा- मैं डायरेक्टर श्रीराम के साथ काम करना चाहती थी लेकिन मैंने कहा, नहीं, मैं एक बार फिर टाइपकास्ट होने जा रही हूं.
'मैं पहले से ऐसी बात सुन रही थी कि आपको अपनी ऑनस्क्रीन छवि के बारे में कुछ करने की जरूरत है, और अब एक मां का रोल मुझे मिल गया.'
एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे कास्टिंग डायरेक्टर के साथ बातचीत याद है. उन्होंने कहा- वरुण भी तो यंग पिता के रोल में हैं.
'मैंने कहा- उनके पास तो 5 फिल्में हैं, जो उनके लिए अच्छी बात है- लेकिन एक महिला कलाकार ऐसी नहीं होती.'
हालांकि यामी ने आगे कहा कि फिल्म में भले ही उनका कैमियों था, लेकिन उन्हें बदलापुर में अपने किए काम पर गर्व है.
बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म बदलापुर एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसमें यामी गौतम, वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी अहम भूमिका में थे.