यामी गौतम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनके अट्रैक्टिव लुक्स की हर कोई तारीफ करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं करियर के शुरुआत में लोगों ने यामी को नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी. पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कराया.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यामी ने बताया कि एक्टर्स को करियर में कई तरह की सलाह मिलती है. लेकिन उन्हें खुशी है उन्होंने ऐसी किसी सलाह पर काम नहीं किया.
वे कहती हैं- मुझे नाक की सर्जरी कराने की सलाह मिली थी. कई सारे सुझाव आए थे, ये उनमें से एक था.
यामी ने कहा- पता नहीं लोगों को दूसरे के चेहरे से क्या ऑब्सेशन है? ऐसी भी लड़कियां हैं जो इन बातों को गंभीरता से लेती हैं.
मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है. कभी कभी चीजें गलत चली जाती हैं. ये किसी की पर्सनल चॉइस होनी चाहिए.
आप खुद चाहें तो अपनी अपीयरेंस में चेंज लाएं, दूसरों के कहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. मैं इन बातों से सहमत नहीं हूं.
यामी के साथ मौजूद उनके को-स्टार सनी कौशल को भी नोज सर्जरी कराने को कहा गया था. उनकी नाक को पकौड़ा बताया गया था. एक्टर ने सर्जरी की सलाह को सीरियसली नहीं लिया था.
यामी और सनी कौशल फिल्म 'चोर निकल के भागा' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.