28 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'मैं खेत में थी...टीनएज लड़के ने बनाया वीडियो', एक्ट्रेस ने शेयर की आपबीती

यामी का फैम मोमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की परमिशन के बिना एक फैन ने उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी. 

एक्ट्र्रेस ने 'सेलेब्स प्राइवेसी ब्रीच' पर बात करते हुए इस घटना का खुलासा किया और इसे बेहद बुरा बताया.

यामी ने कहा- मैं अपने होमटाउन में अपने खेत पर थी. एक टीनएज लड़का जो 19-20 साल का होगा उसने मेरी टीम से रिक्वेस्ट की फोटो के लिए. 

लेकिन उस लड़के ने उनकी तस्वीर लेने के बहाने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. इतना ही नहीं उस वीडियो को उसने अपने व्लॉग पर भी अपलोड किया. 

एक्ट्रेस ने कहा कि यह बहुत बुरा था. उसके व्लॉग पर लाखों व्यूज आए. लोगों ने कमेंट कर उसे इस तरह के और भी वीडियो अपलोड करने के लिए कहा था.

Heading 3

वहीं एक बार और ऐसा ही कुछ हुआ जब यामी की दादी का देहांत हुआ था. वो अपने अंकल से मिलने हिमाचल गई हुई थीं. 

यामी ने कहा- मैं एक अलग ही दुख के जोन में थी, और वो ऐसी जगह थी, जहां मैं पैपराजी को एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी. 

लेकिन वहां भी मुझसे पोज देने के लिए कहा गया. मुझे अच्छा नहीं लगा लेकिन उनके काम को समझते हुए मैं फोटो के लिए हां कर दिया. 

यामी ने कहा- आजकल ऐसे कोई भी वीडियो बना ले रहा होगा ना. ये ठीक नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हर चीज की एक लिमिट होनी चाहिए.