8 Feb 2024
Credit: Yami Gautam
बधाई हो! बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 2024 में मां बनने वाली हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यामी गौतम शादी के 3 साल बाद अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, यामी को जबसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है, वो सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हैं. उम्मीद है कि एक्ट्रेस मई 2024 में अपने बच्चे को जन्म देंगी.
बता दें कि यामी और आदित्य की पहली मुलाकात फिल्म उरी के सेट पर हुई थी, क्योंकि आदित्य ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म के सेट पर ही दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.
दो साल की डेटिंग के बाद यामी गौतम ने 4 जून साल 2021 को अपने सपनों के राजकुमार आदित्य धर संग शादी रचाई थी. आदित्य पेशे से राइटर और डायरेक्टर हैं.
दोनों की शादी काफी इंटीमेट तरीके से हुई थी. शादी के 3 साल बाद कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल होने वाला है.
हालांकि, उन्होंने अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सकती हैं.
यामी के मां बनने की खबर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. अब हर किसी को एक्ट्रेस के नन्हे मेहमान के दुनिया में आने का इंतजार है.