4 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यामी गौतम बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. देशभर में एक्ट्रेस के करोड़ों दीवाने हैं, जो उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि यामी का अपना रूल है.
अब इस रूल के बारे में यामी गौतम ने बताया है. यामी ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आजकल की दुनिया सोशल मीडिया के दम पर ही चल रही है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को दूर रखने का फैसला उन्होंने खुद किया है.
यामी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं बताना चाहतीं कि उन्होंने नाश्ते में क्या खाया. न ही वो ये बताना चाहती हैं कि जिम में उन्हें चोट लग गई थी, क्योंकि इससे बस अलग-अलग पोर्टल्स को खबरें लिखने के लिए कंटेंट मिलेगा और कुछ नहीं.
एक सीनियर एक्टर की बात को याद रखते हुए यामी गौतम ने कहा कि जितना कम लोग आपको जानेंगे उतना ही आसान आपको उन्हें अपने किरदार के लिए कंविन्स करना होगा.
यामी गौतम ने अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया की नजरों से दूर रखा हुआ है. वो कभी-कभार अपने पति और बहन की फोटोज पोस्ट करती हैं. उन्होंने अभी तक बेटे वेदविद का चेहरे भी फैंस को नहीं दिखाया है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यामी गौतम को पिछली बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'धूम धाम' में देखा गया था. इसमें उनके हीरो प्रतीक गांधी थे.
फिल्म में यामी गौतम का मस्तमौला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. साथ ही प्रतीक संग उनकी जोड़ी को भी खूब प्यार मिला. ये फिल्म हिट हो गई है.