1.6 लाख की साड़ी में यामी गौतम का रॉयल लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: yamigautam instagram 13th September 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का ये रॉयल गॉर्जियस लुक काफी तारीफें बटोर रहा है!

हाल ही में यामी ने डार्क पिंक जरी वाली सिल्क साड़ी में फोटोशूट कराया है जिसकी कीमत 1.6 लाख है. 

यामी गौतम की ये हैंडमेड साड़ी एकाया का डिजाइनर कलेक्शन है.

यामी गौतम हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर गईं थीं जहां उन्होंने ये साड़ी पहनी थी.

इससे पहले भी यामी गौतम अपने रॉयल लुक के फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

यामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके 13.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

यामी गौतम का शाही ब्राइडल लुक देखते ही बनता है.

यामी गौतम अभी हॉरर-कॉमेडी मूवी 'भूत पुलिस' में नजर आ रही हैं.

इसके बाद यामी अपनी अगली फिल्म 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के साथ नजर आने वाली हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...