16 June 2025
Credit: Yami Gautam
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिल्म च्वॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. बीते कुछ समय में यामी ने काफी धमाकेदार फिल्में दी हैं.
पर यामी के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब वो सबकुछ छोड़कर गांव वापस लौट रही थीं. अपने बैग्स भी वो पैक कर चुकी थीं.
हाल ही में Gallata Plus संग बातचीत में यामी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. यानी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी पोजीशन को बना नहीं पा रही थीं.
मैं लगातार सुन रही थी कि तुम्हें अपनी स्क्रीन प्रेजेंस बढ़ानी होगी. कई बड़े एक्टर्स फिल्म में केवल 10 मिनट का रोल करके पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे थे.
पर मेरे अंदर वो बात नहीं आ पा रही थी. काफी सारी इनसिक्योरिटी और डर मेरे अंदर बैठा हुआ था. आत्मविश्वास ने बैक सीट ले ली थी.
वो पॉइंट भी आया, जब परिवार ने मुझे कहा कि तुमने रियलाइज कर लिया है, कोई बात नहीं, तुम जो करना चाहती थी वो तुमने किया और अलग किया.
मैंने तब तय किया कि मैं किसी भी रोल के लिए हां नहीं भरूंगी. सिर्फ वही करूंगी जिसके लिए मेरा दिल साथ देता है. वरना मैं अपने बैग्स पैक करके वापस लौट जाने के लिए तैयार हूं.
मैं घर लौटकर किसानी करती. लेकिन फिर मुझे फिल्म 'बाला' मिली. उसी साल मेरी 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई. मेरे करियर ने यू-टर्न लिया.