घर की EMI देने के नहीं थे पैसे, नाम-दाम के लिए रिएलिटी शो स्टार बना रेस्लर, किया रिवील

19 AUG 2025

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

रेसलर, एक्टर और रिएलिटी शो स्टार संग्राम सिंह बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें इस शो से पहचान के साथ-साथ खूब पैसा भी मिला था. 

बिग बॉस से दूर संग्राम 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम खुद बताते हैं कि उन्होंने इस शो को पैसों की वजह से किया था. जिस घर में वो रहते हैं उसकी ईएमआई तक इसकी वजह से जा पाई थी.  

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

इंस्टेंट बॉलीवुड से संग्राम सिंह बोले- रिएलिटी शोज तो मैंने ढेर सारे किए. बिग बॉस करके तो मैंने ये घर खरीदा था. इसकी EMI उसी से गई है. 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

'वो लोग बोले कि आपको इतनी गारंटी दे देंगे. उतने पैसे दे देंगे. तो मैंने हां कर दिया था. शो तो मैंने तब भी नहीं देखा था और अब भी नहीं देखा है.'

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

'जब खली था तो एक दो एपिसोड फॉलो किया था. फिर कुछ नहीं देखा. मैं रिएलिटी शोज इसलिए कर लेता था क्योंकि इससे आपको पॉपुलैरिटी और पैसे भी मिल जाते हैं.'

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

'बाकी लोग जैसे झूठ बोलते थे... बिग बॉस या दूसरे शोज में जैसे मेरे साथ जो कंटेस्टेंट्स वो कहते थे कि मैं अपना रियल टैलेंट दिखाना चाहता था.' 

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler

संग्राम ने आगे कहा कि- हो सकता है उनका नजरिया सही हो लेकिन मेरा मोटिव यही रहता था कि भाई थोड़े पैसे मिल जाते हैं और पॉपुलैरिटी अलग हो जाती है.'

Photo: Instagram @sangramsingh_wrestler