17 March 2024
Credit: Social Media
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जिस महफिल में जाती हैं, वहां की पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं.
बीते दिन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को ईशा अंबानी की रोमन होली पार्टी में देखा गया. पार्टी मैं प्रियंका ने अपने ग्लैमरस अंदाज से तड़का लगा दिया.
पेस्टल पिंक कलर की स्लिट स्कर्ट स्टाइल इंडोवेस्टर्न साड़ी में प्रियंका चोपड़ा छा गईं. उन्होंने साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज पहना.
फ्यूजन साड़ी संग एक्ट्रेस के Bvlgari के कीमती नेकलेस पर हर किसी की निगाहें अटक गईं. लाइट ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में प्रियंका सुपर स्टनिंग लगीं.
प्रियंका को इस लुक में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. फैंस एक्ट्रेस के ग्रेस, अंदाज और खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
लेकिन अब प्रियंका के देसी लुक पर उनके पति और एक्टर-सिंगर निक जोनस भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
निक जोनस ने पहले तो अपनी डार्लिंग वाइफ प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर कमेंट करके उनकी तारीफ की. निक ने लिखा- Dear god.
इसके बाद निक जोनस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका की तस्वीर शेयर करके मजेदार कमेंट किया. निक ने लिखा- Are You Kidding me??? अपनी स्टोरी में निक ने प्रियंका को टैग भी किया है.
निक ने जिस तरह अपनी पत्नी पर प्यार लुटाया है वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस निक को परफेक्ट हसबैंड बता रहे हैं. आपका क्या कहना है?