16 April, 2023 PC: Instagram

लेडी लव के लिए बारिश में छाता लेकर खड़े रहे अर्जुन! मलाइका ने खींची फोटो

वेकेशन पर मलाइका-अर्जुन


बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों जर्मनी में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अर्जुन कपूर वेकेशन से लगातार अपनी लेडी लव मलाइका संग खूबसूरत लम्हों की झलक फैंस को दिखा रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अब अर्जुन ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी यही कहेंगे-भई पार्टनर हो तो ऐसा.

Pic Credit: Getty Images

जी हां, अपनी डार्लिंग मलाइका अरोड़ा के लिए अर्जुन कपूर बारिश में छाता लेकर खड़े रहे और फिर पोज भी दिए. 

Pic Credit: Getty Images

मलाइका अर्जुन की फोटोग्राफर बनीं. उन्होंने अर्जुन की छाते के साथ शानदार तस्वीरें क्लिक की हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अपने फोटोज को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- बारिश हो या धूप, वो मुझे बिल्कुल परफेक्ट दिखाती हैं.

Pic Credit: Getty Images

तस्वीरों में अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को विंटर जैकेट के साथ कंप्लीट किया है. छाता लिए वो काफी जंच रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अर्जुन कपूर की इन तस्वीरों को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अर्जुन ने इससे पहले मलाइका संग अपनी खास फोटोज शेयर की थीं, जिनमें वो दोनों लिफ्ट में दिखाई दिए थे. 

Pic Credit: Getty Images

मलाइका की मिरर सेल्फी में अर्जुन का डेशिंग लुक देखने लायक था. लिफ्ट करा दे कैप्शन के साथ उन्होंने फैंस का भी दिल जीत लिया था.

Pic Credit: Getty Images

अर्जुन और मलाइका वाकई में मेड-फॉर-ईच-अदर हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार और केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है.

Pic Credit: Getty Images