फेमस एक्ट्रेस और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी का फाइनल ट्राइमेस्टर चल रहा है.
प्रेग्नेंट इशिता का फोटोशूट
इशिता जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में गोदभराई का फंक्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें अब तक वायरल हैं.
इशिता दत्ता ने अब अपना ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. फोटोशूट के वीडियो में वो गॉर्जियस डीवा लग रही हैं.
ऑफ शोल्डर पर्पल ड्रेस में इशिता ने कई किलर पोज दिए हैं. एक्ट्रेस अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
इशिता अपने बेबी बंप को प्यार से पकड़कर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
इशिता के वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जूनियर इशिता जल्द आने वाली है.
दूसरे यूजर ने लिखा- आने वाले बेबी के लिए बहुत बधाई हो. कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ इशिता को प्यार दे रहे हैं.
इशिता और उनके पति शादी के 6 साल बाद पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. दोनों अपने बेबी के जन्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
फैंस भी अब इशिता और वत्सल के नन्हे मेहमान के आने का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं.