27 Jan 2023
Source - instagram
'लोग मुझे ऑब्जेक्ट समझते थे...', प्लस साइज मॉडल के खुलासे ने किया हैरान
दुनिया की पहली प्लस साइज मॉडल
एश्ले ग्राहम दुनिया की पहली प्लस साइज मॉडल हैं, जिन्होंने दुनिया के सोचने की धारणा को बदल दिया.
एश्ले ने एक इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए, और बड़े खुलासे किए.
एश्ले ने कहा किसी भी शेप को एक लेबल के अंदर डिफाइन करने की वो कड़ी निंदा करती हैं.
एश्ले ने कहा- ''मुझे लगता है जब भी आप प्लस साइज शब्द यूज करते हैं, आप हर औरत को एक कैटेगरी में डाल देते हैं.''
''वो कैटेगरी जिसमें कहा जाता है, आप ठीक से खाते नहीं हो, आप वर्कआउट नहीं करते.''
''आप एक इन्सिक्योर महिला है, आप अपनी बॉडी का ध्यान नहीं रखते हैं, आपके अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है.''
एश्ले ने साथ ही कहा कि- ''उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर फील होता था, उन्हें लगने लगा था कि सुंदर लगने के लिए अच्छी बॉडी होना जरूरी है.''
''लोग मुझे ऑब्जेक्ट की तरह समझते थे, लगता था कि अगर आप कामुक फील कराते हो किसी को, तो ही आपको एक्सेप्ट किया जाएगा.''
एश्ले ने कहा कि- ''मैं नहीं चाहती कि कोई भी महिला ऐसा फील करे. मैं चाहती हूं लोग मेरी गलतियों से सबक लें.''