दीपिका पादुकोण को अगर आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला समझते हैं तो आप गलत हैं.
खूबसूरती के मामले में दुनिया की 8 गॉर्जियस महिलाएं दीपिका से आगे निकल गई हैं. कौन हैं वो जानते हैं.
कास्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने खूबसूरती मापने के लिए एक टेक्नोलॉजी तैयार की है. इसके हिसाब से खूबसूरती को गोल्डेन रेश्यो में मापा जाता है.
साइंस के हिसाब से हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हॉलीवुड की महूशर एक्ट्रेस जैडेया हैं.
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में अमेरिका की मशहूर मॉडल बेला हदीद तीसरे नंबर पर आई हैं.
अमेरिका की फेमस सिंगर बियॉन्से को खूबसूरती में चौथा स्थान मिला है.
फ्लोरिडा की फेसम सिंगर एरियाना ग्रांडे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
अमेरिका की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वे छठे नंबर पर हैं.
मशहूर मॉडल जॉर्डन डन ने खूबसूरती के मामले में सातवें स्थान पर कब्जा किया है.
खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में किम कर्दाशियां भी शामिल हैं. वे आंठवें नंबर पर हैं.
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. खूबसूरती के मामले में दीपिका 9वें नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में कोरिया की फेमस मॉडल होयोन जंग को 10वां नंबर मिला है.