17 Jan 2023 Source - Instagram

इतने अरब की संपत्ति छोड़ गई दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, जिसके दीवाने रहे सुपरस्टार्स

नहीं रही सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

World's Most Beautiful Woman कही जाने वालीं फेमस इटैलियन एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

16 जनवरी को उनके जाने से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

जीना लोलोब्रिगिडा को 'लोलो' नाम से भी जाना जाता था, इन्हीं के नाम पर करिश्मा कपूर का निक नेम रखा गया था. 

लोलो एक एक्ट्रेस के साथ-साथ फेमस फोटो जर्नलिस्ट और नेता भी थीं. 

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहचान में आई लोलो ने छोटे-मोटे रोल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 

फिल्म वर्ल्ड्स मोस्ट ब्यूटिफुल वुमन में काम करने के बाद उन्हें दुनिया ने उन्हें उसी तरह से पहचाना. 

फिल्म 'Come September' के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

जीना लोलोब्रिगिडा ने 2017 में खुलासा किया कि उनका दो बार यौन शोषण हुआ था.

लोलो अपने पीछे 45 मिलियन यानी तकरीबन 3681 करोड़ की संपत्ति छोड़ गई हैं.