Screenshot 2024 09 18 110152

'कपिल शर्मा शो' में लौटेंगी सुमोना, उड़ेगा चंदू चायवाले का मजाक? अर्चना ने दिया जवाब

AT SVG latest 1

19 SEPT

Credit: Instagram

kapil sharma 6

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 के साथ लौटने वाला है. शो का प्रोमो भी आ चुका है. जो कि काफी मजेदार है.

लौट रहा कपिल का शो

kapil sharma sunil grover archana puran singh 2

सीजन 1 धमाकेदार रहा था. लेकिन शो में सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर को ना देखकर फैंस का दिल टूटा था.

kapil sharma and sumona chakravarti 3

फैंस लगातार ये अपील करते रहे कि सुमोना को शो में लेकर आओ. लोगों को कपिल संग उनकी केमिस्ट्री क्यूट लगती है.

kapil sharma and sumona chakravarti 6

तो क्या फैंस की डिमांड पर सुमोना और चंदन प्रभाकर सीजन 2 में वापसी करेंगे? इसका जवाब अर्चना पूरन सिंह ने दिया है.

archana puran singh 3

टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- आपको इस बारे में नेटफ्लिक्स या शो के प्रोड्यूर्स से पूछना पड़ेगा. हमें इसकी जानकारी नहीं है.

archana puran singh

'हम नहीं जानते उनके शो में लौटने के कितने चांस हैं.' अर्चना की बात सुनकर लगता है सुमोना-चंदन के लौटने का अभी कोई सीन नहीं है.

Snapinstaapp 252682040 222822396615292 8541065617770612827 n 1080

शो के प्रोमो में भी दोनों नजर नहीं आए हैं. लगता है फैंस को ये सीजन भी दोनों एक्टर्स के बिना देखना होगा.

sumona 1

सुमोना इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं. हालांकि शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कोई नया शो साइन नहीं किया है.

the great indian kapil show 5

कपिल के शो में इस बार भी धमाल मचने वाला है. जाह्नवी, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ठ जैसे सितारे शो में गेस्ट बनेंगे.