8 MAY 2025
Credit: Credit Name
जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी हैं. दोनों सालों तक डेट करने के बाद लिव इन में रह रहे हैं.
कपल से अक्सर पूछा जाता है वो कब शादी करेंगे. क्योंकि दोनों अलग धर्म से हैं, इसलिए जैस्मिन के धर्म बदलने पर सवाल पूछे जाते हैं.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन ने इस पर रिएक्ट किया है. उनसे पूछा गया कई लोग आपको दीपिका इब्राहिम, विवियन डिसेना से कंपेयर करते हैं.
कंवर्जन के सवाल पर जैस्मिन ने कहा- मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं पढ़ा है. मुझे इसे लेकर कुछ भी फील नहीं होता है.
लोग तो बैठे हैं कुछ ना कुछ कंपेयर करते रहेंगे. ये सब लोगों के लिए टाइमपास है. इससे मेरी पर्सनल लाइफ अफेक्ट नहीं होती है.
क्योंकि मुझे पता है हमारे रिश्ते में क्या चल रहा है. उसे लेकर मैं खुश हूं. हम जानते हम एक दूसरे के लिए क्या हैं.
जैस्मिन के मुताबिक, वो एक्टिंग प्रोफेशन से हैं, अगर लोग उनके बारे में बात नहीं करेंगे तो किसके बारे में करेंगे.
दीपिका ने शोएब संग शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपनाया है. वहीं विवियन क्रिश्चियन धर्म को छोड़कर मुस्लिम धर्म को फॉलो करते हैं.
जैस्मिन-अली के रिश्ते की बात करें तो वो लंबे समय से साथ हैं, बिग बॉस में उनकी नजदीकियां देखने को मिली थी. दोनों अक्सर व्लॉग में एक साथ नजर आते हैं.