(Source: Instagram) 4 Feb, 2023

ईशा अंबानी से खास है कियारा का रिश्ता, शादी में श‍िरकत करेंगी बचपन की सहेली?

कियारा-सिद्धार्थ की होने वाली है शादी

बॉलीवुड लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शाही शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. कियारा और सिद्धार्थ की शादी में लगभग 100-125 मेहमान शिरकत करने वाले हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में एक्ट्रेस की बचपन की सहेली ईशा अंबानी भी शामिल होने वाली हैं.

ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी स्कूल फ्रेंड्स हैं, जो खास बॉन्ड शेयर करती हैं. कई बार इंटरव्यू में कियारा उनकी और ईशा की दोस्ती का जिक्र कर चुकी हैं.

2018 में कियारा ने ईशा अंबानी की इंगेजमेंट पर एक स्पेशल नोट भी लिखा था. बचपन की फोटो शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, कुछ खास लोग आपकी जिंदगी का हिस्सा होते हैं, जिनके साथ आप बड़े होते हैं. मेरी सबसे पुरानी दोस्त अब भी उतनी केयरिंग है और अमेजिंग है.

आगे कियारा ने लिखा कि मेरी ईशु ने अंदर के बच्चे को कभी बड़ा नहीं होने दिया.

कियारा इंटरव्यू में ये भी बता चुकी हैं कि ईशा अंबानी की दोस्ती की वजह से कई बार उन्हें जज भी किया जाता है.

कियारा आडवाणी को लेकर कहा गया कि ईशा अंबानी की दोस्ती की वजह से उन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ा होगा. पर असल में ऐसा नहीं था.

ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी ने अपनी दोस्ती के बीच में कभी पैसा और शोहरत नहीं आने दिया.

वहीं अब कियारा की शादी में फैंस को उनकी सबसे अच्छी दोस्त ईशा अंबानी के आने का इंतजार है.