अनबन भुलाकर भांजी की शादी में आएंगे गोविंदा? आरती बोलीं- वो आशीर्वाद जरूर देंगे

5 APRIL 2024

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजी आरती सिंह को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. 25 अप्रैल को वो बॉयफ्रेंड दीपक चौहान से शादी करेंगी.

आरती की शादी में आएंगे गोविंदा

आरती ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी की डेट कंफर्म की है. उनके होने वाले पति दीपक चौहान बिजनेसमैन हैं.

इस शादी को लेकर आरती सुपरएक्साइडेट हैं. उनके भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.

लेकिन फैंस की नजरें तो गोविंदा पर टिकी हैं. क्या भांजी आरती की शादी में वो शिरकत करेंगे? इसका जवाब आरती ने दिया है.

आरती ने बताया कि उनकी ची ची मामा गोविंदा से अपनी शादी को लेकर बात हुई थी. ये न्यूज सुनकर वो काफी खुश हुए थे.

आरती ने कहा- मैंने मामा को अपनी शादी का बताया था. मुझे उम्मीद है वो और उनका परिवार मुझे शादी के दिन आशीर्वाद देगा.

''मुझे भरोसा है वो मेरी शादी में जरूर आएंगे क्योंकि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं.'' एक्ट्रेस गोविंदा के काफी करीब रही हैं.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की फैमिली में पिछले कई सालों से अनबन चल रही है. हालांकि कृष्णा कई बार मामा से सुलह करने की कोशिश कर चुके हैं.

दोनों परिवारों की ये लड़ाई गोविंदा की पत्नी सुनीता और कृष्णा की बीवी कश्मीरा के मनमुटाव का नतीजा है. उन्होंने पब्लिकली एक दूसरे पर तंज कसे थे.

सालों बाद पुराने गिले शिकवे भुलाकर क्या गोविंदा भांजी को आशीर्वाद देने आएंगे, 25 अप्रैल को ही मालूम पड़ेगा.