13 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा, शादी करेगा एक्टर? कहा- मां तैयार हैं...

11 OCT 2023

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान खान और सुम्बुल तौकीर के दोस्ती की चर्चा 'इमली' सीरियल के दौर से है. माना जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों में 13 साल का गैप है.

सुम्बुल संग अफेयर की चर्चा

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने लिंक अप पर बात की. साथ ही बताया कि शादी के सवाल पर उनकी मां का क्या रिएक्शन होता है. 

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान ने कहा- मुझे इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता है. हम हमेशा ही इन बातों पर हंसते हैं और इग्नोर कर देते हैं. ये सब एक एक्टर जिंदगी का हिस्सा हो जाते हैं. 

Credit: Fahman Khan Instagram

हां लेकिन कभी कभी ये हद से बाहर भी चले जाते हैं. किसी पॉइंट पर लगता है कि ये सब रुकना चाहिए, बहुत हो गया. आप जिनके साथ काम करो, हर उसे डेट नहीं कर सकते हैं. 

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान ने इसी के साथ पैरेंट्स और परिवार का भी रिएक्शन शेयर किया, एक्टर ने बताया कि उनके पापा को तो फर्क नहीं पड़ता मां बोलती हैं. 

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान बोले- खैर, मेरे पैरेंट्स बहुत चिल नेचर के हैं. मेरे पापा तो सुपर कूल हैं. उन्हें पता है इंडस्ट्री में कैसे काम होता है. 

Credit: Fahman Khan Instagram

लेकिन मेरी मां तैयार है. वो चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं. जब भी मेरी किसी लिंक अप की खबर आती हैं, वो कहती हैं अच्छी लग रही है तो कर लो शादी.

Credit: Fahman Khan Instagram

इसी के साथ फहमान ने कहा- फिर हम दोनों इन बातों पर खूब हंसते हैं कि कैसे कहां से बातें जुड़ती हैं. 

Credit: Fahman Khan Instagram

फहमान खान ने अपना टाइम भी आएगा से करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फेम उन्हें सुम्बुल तौकीर के साथ इमली सीरियल से मिली थी. 

Credit: Fahman Khan Instagram