अर्चना पूरन सिंह के दोनों बेटे करेंगे फिल्मों में एंट्री? परमीत सेठी बोले- वो बेताब हैं...

09 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का परिवार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके फैमिली व्लॉग्स यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड करते हैं. लोग उनके परिवार को बेहद प्यार देते हैं.

अर्चना पूरन सिंह का परिवार

अर्चना के दोनों बेटे आर्यमन और आयुष्मान अपने पेरेंट्स के साथ खूब सारी मस्ती मजाक करते दिखाई देते हैं. उनका फनी अंदाज भी फैंस को व्लॉग्स के जरिए देखने मिला है.

आर्यमन और आयुष्मान कई मौकों पर अपने अलग-अलग टैलेंट्स दिखा चुके हैं. हाल ही में आया उनका स्विट्जरलैंड व्लॉग भी खूब वायरल हुआ जिसमें आर्यमन अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाते नजर आए.

फैंस आर्यमन के इस टैलेंट से काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने एक्ट्रेस के दोनों बेटों को जल्द फिल्मों में एक्टिंग करते देखने की इच्छा भी जताई है. अब आर्यमन और आयुष्मान के पिता एक्टर परमीत सेठी ने उनके डेब्यू पर रिएक्ट किया है.

परमीत सेठी ने कहा है कि दोनों आर्यमन और आयुष्मान फिल्मों में आना चाहते हैं, जिसके लिए वो लगातार ऑडिशन भी दे रहे हैं. वो काफी समय से एक्टिंग क्लास भी ले रहे हैं जिससे वो अपनी स्किल्स को सुधार सकें.

स्क्रीन संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'आर्यमन का करियर म्यूजिक में पहले है और वो अब एक्टर भी बनना चाहता है. आयुष्मान को सिर्फ एक्टर ही बनना है. वो किसी फिल्म या सीरीज में लीड रोल के लिए कोशिश कर रहा है.'

'दोनों लगातार हर हफ्ते ऑडिशन देने जा रहे हैं. वो अतुल मोंगिया की एक्टिंग क्लास में पिछले 2-3 साल से जा रहे हैं और खुद को फिल्मों के लिए तैयार कर रहे हैं. वो अब स्क्रीन पर आने के लिए बेताब हैं.'