27 Feb 2024
Credit: Instagram
नव्या नंदा नवेली के पॉडकास्ट में क्या उनके नानू अमिताभ बच्चन स्पेशल एंट्री करेंगे? या फिर मामू अभिषेक शो पर आएंगे?
बीते एक एपिसोड में नव्या के भाई अगस्त्य नंदा ने शो में शिरकत की थी. जया-श्वेता और बहन संग उनका बॉन्ड देखने को मिला था.
अगस्त्य का शो में आने पर फैंस भी खुश हुए. यूजर्स ने नव्या से परिवार के बाकी सदस्यों को भी शो में बुलाने की मांग कर डाली है.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में नव्या ने फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने बताया क्या अमिताभ-अभिषेक उनके शो में स्पेशल अपीयरेंस देंगे?
नव्या ने हंसते हुए कहा- ये अपने आप में अलग से एक पॉडकास्ट होगा. हमें पता नहीं हम उनकी मौजूदगी को अपने शो में डिजर्व करते हैं या नहीं.
लेकिन हां, शायद एक दिन आप शो में उनकी स्पेशल अपीयरेंस देखेंगे. अब नव्या ने उम्मीद दी है तो क्या पता अमिताभ-अभिषेक शो पर आएं.
अगर ऐसा होता है तो फैंस अमिताभ को उनकी पत्नी जया और बेटी संग एकसाथ देख पाएंगे. ये फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी.