सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस और सेलेब्स एक्टर को बर्थडे की ढेरों मुबारकबाद दे रहे हैं.
Credit: Instagram
2023 सनी के लिए बेहद खास रहा है क्योंकि इस साल उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. सालों बाद सनी को हिट फिल्म मिली.
दूसरा, उनके बेटे करण की शादी हुई. द्रिशा और करण की वेडिंग 2023 की सबसे यादगार शादियों में शामिल रहेगी. पूरा देओल परिवार करण की शादी में एकसाथ दिखा.
सालों बाद सनी की पत्नी पूजा भी कैमरे में कैद हुईं. लेकिन क्या आप जानते हैं पूजा क्यों लाइमलाइट से दूर रहती हैं? इसका खुलासा एक दफा खुद सनी ने किया था.
2013 में डेकन क्रॉनिकल से बातचीत में सनी ने बताया था कि पूजा को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए फोर्स नहीं किया गया है.
एक्टर से पूछा गया था क्या प्रकाश कौर (मां), पूजा देओल (पत्नी)और तान्या (बॉबी की पत्नी) को फैमिली के पुरुषों ने लाइमलाइट से दूर करने को कहा है?
इस पर सनी ने कहा था- ऐसा नहीं है. ना ही मेरी मां और पत्नी को किसी ने लाइमलाइट से दूर रहने को कहा है. मेरी पत्नी का खुद का व्यक्तित्व है. उन्हें हमेशा अपने फैसले लेने का हक रहा है.
पब्लिक अपीयरेंस नहीं देना ये उनका खुद का कॉल है. जैसा कि मैंने कहा, ना ही मेरे पिता और ना मैंने घर की महिलाओं को हमारे नियम फॉलो करने को कहा है.
सनी और पूजा की शादी 1984 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं, करण और राजवीर देओल. उनके दोनों ही बेटे इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं.