सनी देओल की पत्नी-मां लाइमलाइट से क्यों रहती हैं दूर? ये है वजह

14 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल बॉलीवुड के चंद बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में घायल, बॉर्डर, गदर: एक प्रेम कथा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

सनी की मां-पत्नी लाइमलाइट से क्यों हैं दूर?

सनी उन स्टार्स में शुमार हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सीक्रेट रखते हैं. सनी ने ना कभी अपने अफेयर पर बात की. ना कभी ये बताया कि उन्होंने पूजा से गुपचुप शादी क्यों की थी. 

यही कुछ कारण है कि एक्टर हमेशा हेडलाइंस का हिस्सा होते हैं. एक ओर जहां सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वहीं देओल की परिवार की बहुएं लाइमलाइट से दूर रहती हैं. 

2013 में डेक्कन क्रॉनिकल के एक इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि आखिर क्या वजह है, जो देओल परिवार की बहुएं ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं. 

इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि उन्होंने और उनके पिता धर्मेंद्र ने कभी घर की महिलाओं को कोई रूल फॉलो करने के लिए नहीं कहा. 

उन्होंने कहा, 'न तो मेरी मां और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया. मेरी पत्नी उसका अपना व्यक्ति है. 

उसे हमेशा अपने फैसले लेने की आजादी रही है. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहना उनका अपना फैसला है. 

जैसा कि मैंने कहा, न तो मेरे पिता (धर्मेंद्र) और न ही मैंने अपने परिवार की महिलाओं को हमारे नियमों का पालन करने के लिए मजबूर किया है. 

सनी देओल की पत्नी पूजा, उनकी मां प्रकाश और उनकी बहनें, विजेता देओल और अजीता देओल हमेशा सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं.