18 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग पर फैंस फिदा हो गए हैं.
सीरीज में सोनाक्षी और मनीषा कोइराला के बीच दुश्मनी का रिश्ता दिखाया गया है. हालांकि, एंड में दोनों अपने बीच की नफरत भूलाकर एक हो जाती हैं.
अब लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने स्क्रीन पर कैसे मनीषा कोइराला जैसी दिग्गज एक्ट्रेस संग दुश्मनी का रिश्ता बखूबी निभाया.
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा- मैं उनसे (मनीषा कोइराला) से प्यार करती हूं. पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी मांगी.
मैंने कहा- मैं आपके साथ ऐसा कैसे कर सकती हूं? मेरी ये मजाल कहां से आई?
मनीषा के बारे में सोनाक्षी बोलीं- वो बहुत अमेजिंग हैं. यही एक शानदार एक्टर होने की खूबसूरती होती है, क्योंकि वो आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं.
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार संजय लीला भंसाली संग काम किया है. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी फिल्ममेकर की गुड बुक्स में आने का सोचा?
इसपर सोनाक्षी बोलीं- मैंने कभी उनकी गुड बुक्स में आने का ट्राई नहीं किया. वो खुद भी एक आर्टिस्ट हैं. मुझे पता है कि अगर कोई चीच उन्हें इंप्रेस कर सकती है तो वो अच्छा काम है.
ऐसा हुआ भी, क्योंकि वो मेरे बहुत ज्यादा सीन शूट नहीं करने वाले थे. लेकिन एक सीन शूट करने के बाद उन्होंने कई सीन किए. उन्होंने मेरे काम को सराहा.