5 महीने पहले क्यों टूटा रिश्ता? 13 साल बड़े एक्टर के प्यार में थी एक्ट्रेस, बोली- बर्दाश्त नहीं...

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का 5 महीने पहले ब्रेकअप हो चुका है. एक्टर ने खुद इंस्टा स्टोरी शेयर कर ये कंफर्म किया था, हालांकि फिर पोस्ट डिलीट भी कर लिया. 

रेड फ्लैग हैं कुशाल?

लेकिन फैंस को ये तो पता चल ही गया कि दोनों अब अलग हो चुके हैं, पर ऐसा हुआ क्यों इसकी भनक अभी तक नहीं लगी है. ऐसे में शिवांगी-कुशाल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. 

पिंकविला से बातचीत में शिवांगी ने बताया था किसी रिलेशनशिप या पार्टनर में रेड फ्लैग या अलग होने की वजह उनके मुताबिक क्या हो सकती है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी.

शिवांगी बोलीं- मैं एक तरह का रेड फ्लैग कभी नहीं बर्दाश्त कर सकती, वो है डिसरिस्पेक्ट यानी अपमान करना.  पार्टनर को इज्जत न देना शुरू से ही होता है लेकिन तब हम ध्यान नहीं देते हैं.

शिवांगी ने आगे समझाते हुए कहा कि जब बोलते हैं कि अबे तू तो ऐसे ही करती है, अरे तू पागल है. वो जो निगेटिव चीजें शुरू होती हैं, धीरे-धीरे आप उसमें कम्फर्टेबल हो जाते हैं. 

फिर पता ही नहीं चलता कि कब उसका लेवल बढ़ गया है. वो मुझे लगता है कि शुरुआत में ही रोक देना चाहिए. आपको एकसाथ उन चीजों को समझकर स्टेप ले लेना चाहिए. 

शिवांगी मानती हैं कि इस तरह से रोक लगाना सही रहता है. वरना आप कभी भी कुछ भी बोल जाते हो और आपको रियलाइज ही नहीं होता कि आपके पार्टनर को बुरा लग चुका है. 

शिवांगी बोलीं- आपको नहीं पता कि सामने वाला उस चीज को कैसे ले रहा है, क्योंकि आप सोच रहे हो प्यार में तो चलता है. कौन बोलेगा इस मोमेंट पर?

लेकिन एक वक्त आता है जब बर्दाश्त का घड़ा भर जाता है, तब तक चीजें खराब हो चुकी होती हैं. तो मुझे लगता है कि ये समय रहते ही सुधार लेना चाहिए.

बता दें, शिवांगी और कुशाल में 13 साल का अंतर है, दोनों बरसातें शो में साथ काम कर चुके हैं. इनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी.