शाहरुख ने क्यों तोड़ा नियम, मजबूरी में कटरीना को किया KISS? किया शॉकिंग खुलासा

2 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान फिल्मों में लिप किसिंग सीन करने से हमेशा परहेज करते थे. लेकिन एक बार अपना ही बनाया ये नियम उन्हें भूलना पड़ा था. 

शाहरुख ने तोड़े रुल

ऐसा उन्होंने यश चोपड़ा के कहने पर किया. शाहरुख हमेशा ही कैमरे पर किस करने को अजीब मानते थे, लेकिन जब उन्होंने फोर्स किया तो वो मना नहीं कर पाए.

शाहरुख ने जब तक है जान फिल्म में कटरीना कैफ के साथ काफी इंटीमेट और किसिंग सीन्स दिए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताई. 

शाहरुख ने कहा कि ये बहुत अजीब था, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे जबरदस्ती की और मुझे एक्स्ट्रा पैसे भी दिए.

शाहरुख बोले- मेरे लिए वो सीन बहुत अजीब था. मैंने हमेशा ही नो किसिंग सीन की पॉलिसी बरकरार रखी है. 

लेकिन यश जी की वजह से वो टूट गया. मुझे मजबूरन कटरीना को किस करना पड़ा. इसके लिए मुझे ज्यादा पैसे दिए गए थे. 

मैं बहुत ईमानदार रहूंगा. आदि, यश जी और कैटरीना को मैं ये पूरी विनम्रता के साथ कहूंगा, कि वो जानते थे कि मैं अजीब था. मेरे साथ समस्याएं थीं.

शाहरुख आगे बोले- मेरे साथ काम करना बहुत आसान नहीं था. वो मेरे परिवार की तरह हैं, लेकिन फिर वो सभी मुझसे किसिंग सीन करवाने के लिए एकजुट हो गए थे.

शाहरुख खान और कटरीना कैफ की फिल्म जब तक है जान 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी थीं.