sapna chaudhary veer sahu
04 Apr, 2023 Source - Instagram
aajtak logo

सपना चौधरी ने क्यों की सिंगर वीर साहू से शादी? खोला राज

sapna chaudhary

सपना चौधरी-वीर साहू की लव स्टोरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वो हर दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.


sapna chaudhary

फैंस सपना चौधरी को बेशुमार प्यार देते हैं, तो वो भी अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करती हैं. 


sapna chaudhary

वहीं अब हरियाणवी क्वीन का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि उन्होंने सिंगर वीर साहू से शादी क्यों की?


सपना कहती हैं, 'मेरे अंदर एक ही कमी है कि मैं गाती नहीं हूं. मैं इतनी अच्छी सिंगर नहीं हूं. इसलिए मैंने इनसे (वीर साहू) से शादी कर ली. सिंगर से शादी कर ली. '


sapna chaudhary veer sahu

'मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं इनकी बीवी हूं. मैं यही चाहूंगी कि 70 जन्म तक यही मुझे मिलें.' सपना चौधरी से जब कहा गया कि वीर साहू से भी पूछिये, वो क्या चाहते हैं. 


इस पर सपना कहती हैं कि 'ये मुझे 75 जन्म तक चाहते हैं.' सपना चौधरी और वीर साहू की प्यारी सी बातें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.


बात करें सपना चौधरी के पति वीर साहू की तो वो एक सिंगर और एक्टर हैं. वीर साहू ‘आई रसूख आला जाट’ और ‘आह चक’ जैसे पॉपुलर गानों के लिए जाने जाते हैं. 


 एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया था, वीर साहू से उनकी पहली मुलाकात 2016 में  हिसार के लाडवा गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में हुई थी. 


इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों ने 2020 में शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया. हालांकि, हरियाणवी क्वीन ने अपनी शादी को काफी वक्त तक सीक्रेट रखा था.