59 साल के सलमान ने अबतक क्यों नहीं की शादी? पिता सलीम बोले- वो संस्कारी लड़की...

10 Jan

Credit: Salim Khan

सालों से सलमान खान इंडस्ट्री में रूल कर रहे हैं. सलमान की कोई नई फिल्म आती है तो फैन्स काफी खुश हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. 

कब कर रहे सलमान शादी?

फैन्स जानना चाहते हैं कि सलमान शादी कब करेंगे? बता दें कि सलमान का नाम कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और सोमी अली के अलावा ऐश्वर्या राय के साथ भी जुड़ा, लेकिन सलमान ने शादी किसी से नहीं की. 

Komal Nahta संग बातचीत में पिता सलीम खान ने कहा- सलमान का पता नहीं क्या है. सलमान की एक तो इस वजह से भी शादी नहीं होती है कि सलमान की सोच थोड़ी सी अलग टाइप की है. 

"सलमान का लगाव या मोहब्बत, वो उस इंसान के साथ लगाव लगा लेता है, जिसके साथ वो काम करता है. बातचीत होती है काम करते-करते. लोग करीब आ जाते हैं."

"सलमान को एक घरेलू और संस्कारी लड़की चाहिए. ये गलत है कि मैं शादी करके घर बिठाऊंगा उसको. जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो बदलने की कोशिश करता है उसको."

"उस लड़की में अपनी मां ढूंढता है. ये तो पॉसिबल नहीं है न. वर्किंग एक्ट्रेस ये सब नहीं कर सकती है कि वो घर बैठ जाए. बच्चों को स्कूल छोड़ने जाए, घर संभाले."

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' आ रही है, जिसमें इनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना हैं. फैन्स इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है.