करोड़ों में कमाई, पर गैलेक्सी के 1 BHK में क्यों रहते हैं सलमान खान? जब बोले- मेरी मां...

15 April 2024

Credit: Salman Khan

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग ने हर किसी परेशान कर दिया है.

1 BHK में क्यों रहते हैं सलमान?

इंडस्ट्री से लेकर सलमान के लाखों फैंस एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं. हर किसी के मन में सलमान की सेफ्टी को लेकर डर है.

हालांकि, राहत की बात ये है कि सलमान बिल्कुल सुरक्षित हैं. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. फायरिंग के बाद एक्टर के घर के बाहर सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. 

लेकिन इस हादसे के बाद से सलमान के साथ उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट की भी काफी चर्चा हो रही है, जो मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में स्थित है.

बता दें कि सलमान सालों से गैलेक्सी अपार्टमेंट के 1BHK फ्लैट में रह रहे हैं. कई बार इस बात पर भी चर्चा हो चुकी है कि आखिर करोड़ों में कमाई करने वाले सलमान 1BHK में ही क्यों रहते है?

...क्योंकि सलमान चाहें तो अपने लिए महलों जैसा शानदार लग्जरी घर खरीद सकते हैं. पर इसकी वजह भी सलमान ने एक बार खुद बताई थी. 

साल 2009 में सलमान खान जब फराह खान के चैट शो 'तेरे मेरे बीच में' गेस्ट बनकर पहुंचे थे तब फराह ने उनसे पूछा था- आप दुनिया के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हो. 

आप करोड़ों में कमाई करते हो, लेकिन फिर भी एक बेडरूम-हॉल में रहते हो, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपकी मां सलमा खान भी उसी बिल्डिंग में रहती हैं. 

सलमान ने इसका जवाब हां में दिया था. सलमान ने कहा था- जब हम उनके फ्लोर पर जाते हैं तो हम मां-पापा के पास जाकर लेट जाते हैं. 

सलमान ने साफ शब्दों में कहा था कि पेरेंट्स सलमा और सलीम खान के साथ रहने की वजह से वो अपना 1BHK छोड़कर किसी आलीशान बंगले में भी रहने नहीं जाते.

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान अपने मां-पिता के कितने ज्यादा करीब हैं. यही वजह है कि उन्हें एक आइडल बेटा, भाई और दोस्त कहा जाता है.